बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, सावन के चौथे सोमवार पर मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत

बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, सावन के चौथे सोमवार पर मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत

बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल और जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के लिए काफी भीड़ लगी थी। इसी दौरान मंदिर के बाहर फूल की दुकान लगाए दुकानदारों में ग्राहकों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई और भीड़ अनियंत्रित होने लगी। इसी बीच वहां तैनात लोगों ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए।

तेजस्वी यादव ने हादसे पर दुख जताया।‌ तेजस्वी यादव ने कहा-“जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में देर रात श्रावणी मेले के दौरान भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर एवं अनेक श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। महादेव से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें तथा मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में सभी पीड़ित श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही राजद कार्यकर्ता, नेतागण और सांसद महोदय प्रशासन व पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद करने में प्रयासरत है”।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी हादसे पर दुख जताया। चिराग पासवान ने कहा-“जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में देर रात श्रावणी मेले के दौरान भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ एवं कई श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है। महादेव से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें”।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *