हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर क्या बोले राहुल गांधी ? ‘SEBI चीफ ने क्यों नहीं दिया इस्तीफा’ ?

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर क्या बोले राहुल गांधी ? ‘SEBI चीफ ने क्यों नहीं दिया इस्तीफा’ ?

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि SEBI पर लगे गंभीर आरोपों का जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों से सेबी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,…”विपक्ष के नेता के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपके ध्यान में लाऊं कि भारतीय शेयर बाजार में एक महत्वपूर्ण जोखिम है क्योंकि शेयर बाजार को नियंत्रित करने वाली संस्थाएँ समझौता कर चुकी हैं… अडानी समूह के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर आरोप है कि ऑफशोर फंड का उपयोग करके शेयर स्वामित्व और मूल्य हेरफेर करना अवैध है”।

राहुल गांधी ने कहा-“अब यह सामने आया है कि सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच और उनके पति की उन फंडों में से एक में रुचि थी। यह एक विस्फोटक आरोप है क्योंकि इसमें आरोप लगाया गया है कि अंपायर खुद समझौता कर चुके हैं… देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न हैं- सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है”?

साथ ही राहुल गांधी ने कहा- “यदि निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो कौन जिम्मेदार होगा- पीएम मोदी, सेबी अध्यक्ष, या गौतम अडानी?… नए और बहुत गंभीर आरोप सामने आए हैं, क्या सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर इस मामले की स्वतः संज्ञान लेगा? अब यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मामले की जांच जेपीसी द्वारा किए जाने के खिलाफ क्यों हैं।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *