दिल्ली : रनहोला इलाके में क्रिकेट खेलते समय करंट लगने से 13 साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वह कोटला विहार फेज-2 के मैदान के कोने से गेंद लेने गया और गलती से लोहे के बिजली के खंभे से टकरा गया। उसे तुरंत पीसीआर वैन से डीडीयू ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा-“कोटला विहार में 13 वर्ष के मासूम बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए विद्युत-आघात से दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई; इस घटना के लिए जिम्मेवार मौन हैं। दिल्ली की भ्रष्टाचारी, अकर्मण्य और निरंकुश सरकार में दिनोंदिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, कभी जल भराव तो कभी विद्युत आघात से लोग जान गंवा रहे हैं, AAP को बताना चाहिए कि दोषियों पर कार्यवाही कब होगी”?
साथ ही सचदेवा ने कहा-“AAP के भ्रष्टाचार और विद्युत वितरण कंपनियों की अनियमितता के कारण हो रही मौतों पर कोई बोलने को तैयार नहीं है, इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाना चाहिए”।
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा-“दिल्ली में 13 साल के एक मासूम बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए तार से करंट लगने से मौत हो गई। इससे पहले ग़ाज़ीपुर में एक माँ-बेटा, पटेल नगर में एक UPSC छात्र करंट लगने से मरे थे। इस बार भी कुछ नहीं बदलेगा, बस Blame Game चलेगी, जब तक लोग भूल ना जाएँ।जनता की जान की क़ीमत कुछ नहीं है”।
दिल्ली में 28 जून से प्रशासनिक आपराधिक लापरवाही के कारण जलभराव की घटनाओं में दिल्ली के मासूम लोगों की जान जाने का सिलसिला नहीं थम रहा है ! आख़िर दोषी कौन है ?…सरकारें क्यों मौन है ?