सिसोदिया का बड़ा दावा- केजरीवाल भी बीजेपी की साज़िशों को परास्त करके बाहर आयेंगे, सिंघवी को बताया भगवान स्वरूप

सिसोदिया का बड़ा दावा- केजरीवाल भी बीजेपी की साज़िशों को परास्त करके बाहर आयेंगे, सिंघवी को बताया भगवान स्वरूप

AAP नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मनीष सिसोदिया ने कहा-“मैं सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ अपने वकील साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वकील साथी मेरे लिए भगवान स्वरूप हैं, जिन्होंने एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में धक्के खाए।आज मेरे सभी वकील साथियों ने मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाया है और मैं आप सभी के बीच में हूं। अब जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी की साज़िशों को परास्त करके बाहर आयेंगे”।

मनीष सिसोदिया ने कहा, “…बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की बदौलत हम पर कल भगवान की कृपा हुई…बाबा साहेब ने 75 साल पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कभी-कभी इस देश में ऐसा होगा कि तानाशाही बढ़ जाएगी… तानाशाह सरकार जब एजेंसियों, कानूनों और जेलों का दुरुपयोग करेगी तो हमें कौन बचाएगा? बाबा साहेब ने लिखा था संविधान बचाएगा…सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला। मैं उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जो यह लड़ाई लड़ रहे थे। वो वकील एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट धक्के खा रहे हैं… मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान स्वरूप हैं…”

मनीष सिसोदिया ने कहा, “…इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है… मुझे उम्मीद थी कि 7-8 महीने में न्याय मिल जाएगा लेकिन कोई बात नहीं 17 महीने लग गए। 17 महीने लग गए लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है… भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है। उन्होंने(भाजपा) बहुत कोशिशें की… उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे…”

मनीष सिसोदिया ने कहा, “…अरविंद केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई… इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं… जनता के दिलों के दरवाजे खुले हुए हैं। आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं…”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *