भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया। 8 अगस्त को खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका। मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। अरशद ने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया।
बता दें कि नीरज चोपड़ा लंबे समय से ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और अब इसकी सर्जरी कराने का फैसला ले सकते हैं। इस इंजरी कारण है कि उनके खेल पर भी असर देखने को मिला है।
पानीपत में रहने वाली नीरज चोपड़ा की मां ने सरोज देवी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है. जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है. मेहनत करके लेकर गया है. हर खिलाड़ी का दिन होता है. वह चोटिल हो गया था, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं. जब वो (नीरज चोपड़ा) आएगा तो उसका फेवरेट खाना बनाऊंगी.”
सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा भारत के सिर्फ दूसरे ऐसे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीता है. उनसे पहले सिर्फ सुशील कुमार ही लगातार दो ओलंपिक (2008 और 2012) में मेडल जीत सके थे।