अमर तिवारी की रिपोर्ट
धनबाद के विकास और जनसुविधाओं को लेकर भाजपा विधायक राज सिन्हा काफी गंभीर लग रहे हैं।सड़क,पानी,बिजली,स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धनबाद के दामोदरपुर पंचायत अन्तर्गत पिपड़ाबेड़ा के सूर्य विहार कॉलोनी में लगभग 1.15 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया।
विधायक राज सिन्हा की अनुशंसा पर लगभग 60 लाख की राशि से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होगा और सूर्य विहार कॉलोनी वासियों को नई सड़क मिलेगी। इस मौके पर निर्मल प्रधान, दिपक सिंह, लालटू सरकार, मनोज मालाकार, विजय कुमार यादव, सरदार यशवंत सिंह, बबलू तिवारी, चन्दन कुमार, मंजीत सिंह भास्कर सिन्हा सहित दर्जनों मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
इसके पूर्व बीते कल 2 अगस्त को विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में भूली नगर से जुड़ी बिजली की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। वहां विद्युत विभाग का कार्यालय बंद है जिससे लोगों को नया कनेक्शन लेने में काफी परेशानी हो रही है। विभागीय मंत्री विधायक के सवालों के जवाब में उन्हें आश्वस्त किया कि भूली में जरूरी व्यवस्था शीघ्र शुरू होगी और लोगों के आवेदन पर उन्हें नए बिजली संयोग मिलेंगे।