कोचिंग सेंटर हादसे पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा, AAP में नहीं बची नैतिकता- सचदेवा 

कोचिंग सेंटर हादसे पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा, AAP में नहीं बची नैतिकता- सचदेवा 

दिल्ली – राजेंद्र नगर हादसे के बाद बीजेपी दिल्ली सरकार पर हमलावर है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को घेरा। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- AAP सरकार का एक भी मंत्री राजेंद्र नगर की घटना के 4 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक वहां जाने की हिम्मत नहीं कर पाया है, सिर्फ PC के माध्यम से घटना से पल्ला झाड़ने और अन्य विभागों पर दोषारोपण का खेल हो रहा है जबकि सत्य ये है कि AAP की नैतिकता नहीं बची है।

वीरेंद्र सचदेवा ने मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा- आज कोचिंग एक्ट लाने की बात करने वालों को पता होना चाहिए कि यह तो 10 वर्ष पहले ही कर लेना था, AAP की मेयर को पूरी दिल्ली घूमने की बात नहीं करनी चाहिए बल्कि केवल राजेंद्र नगर या अपने वार्ड में ही भ्रमण करना चाहिए इससे यथार्थता उनके सामने आ जाएगा।

वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक- राजेंद्र नगर की घटना एक सचेतक है और उससे AAP को सावधान होना चाहिए, हम अपने दिल्ली वासियों और स्वर्णिम भविष्य का सपना लेकर दिल्ली आने वालों के हित के लिए दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि समयबद्ध तरीके से सभी कोचिंग संस्थानों और PG आवासों की सुरक्षा जाँच अवश्य कर ली जाए।

साथ ही उन्होंने कहा- दिल्ली में MCD के लिए एक बार मौका माँगने वालों को दिल्ली की जनता ने मौका दिया, लेकिन यहां भी उन्हें AAP द्वारा धोखा ही दिया गया क्योंकि झूठ बोलना और भ्रष्टाचार करना ही इनका लक्ष्य है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *