टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री रहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री रहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की

अमर तिवारी की रिपोर्ट

रांची: टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा में सरकार से मृतक के आश्रित को राहत कोष से राशि उपलब्ध कराने की मांग की। महतो ने क्षेत्र टुंडी के तहत टुंडी थाना अन्तर्गत महराजगंज स्थित बेहडा ग्राम निवासी विकास मंडल के 22 वर्षीय पुत्र असित मंडल का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कावर यात्रा के दौरान दिनांक 25/07/2024 मध्य रात्रि को बिहार के बांका जिला स्थित कोल्हुआ मोड़ छपरहिया धर्मशाला के निकट बेखौफ लुटेरों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।

असित मंडल अत्यंत निर्धन परिवार के सदस्य एवं घर के एक मात्र धनोपार्जन करने वाले व्यक्ति थे, उनके निधन के उपरांत पारिवारिक स्थिति अति दयनीय हो गई है। अतः स्व० असित मंडल के पारिवारिक परिस्थिति को देखते हुए उनके आश्रित परिजनों को जीवन – यापन हेतु, मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *