कप्तानी मिलते ही सूर्या ने श्रीलंका में मचाया धमाल, गेंदबाजों को धो डाला

कप्तानी मिलते ही सूर्या ने श्रीलंका में मचाया धमाल, गेंदबाजों को धो डाला

सूर्यकुमार यादव का बल्ला जब बोलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की धुलाई शुरू हो जाती है और ऐसा ही हुआ है श्रीलंका के खिलाफ पहले t20 मैच में। भारतीय टीम के t20 कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का यह पहला मैच है। अपने पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव ने दिखा दिया कि आखिर उन्हें t20 का नंबर वन बल्लेबाज क्यों कहा जाता है ?

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले t20 मैच में 58 रनों की तूफानी पारी खेली और वह भी अपने ही अंदाज में, जिसके लिए सूर्यकुमार यादव जाने जाते हैं। महज 26 गेंद में 223.07 के स्ट्राइक रेट के साथ सूर्यकुमार यादव ने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए ।

सूर्यकुमार यादव का जब विकेट गिरा तो उस समय भारत के 150 रन पूरे हो चुके थे। 13.2 ओवर में भारत के तीन विकेट गिर चुके थे और उस समय सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को अच्छी खासी स्थिति में पहुंच चुके थे। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में रन बटोरे। यशस्वी जायसवाल ने 21 बॉल पर दो छक्के और 5 चौक की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वही शुभमन गिल ने 16 गेंद में 34 रन बनाए। अपनी इस पारी में गिल ने 6 चौके और एक छक्का लगाया। जबकि ऋषभ पंत ने 49 रनों की पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *