क्या आपने मिसाइल मैन को याद किया ? दिल्ली बीजेपी ने की बड़ी पहल 

क्या आपने मिसाइल मैन को याद किया ? दिल्ली बीजेपी ने की बड़ी पहल 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, जिन्हें लोग मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं। क्या आपने कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया ? डॉ अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं। डॉ कलाम का 27 जुलाई 2015 को IIM शिलांग में लेक्चर देते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता था। उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हम उन्हें (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम) श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हुए हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को पूरा विश्व सलाम करता है…आज हम सब उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।”

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश की ओर से पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे। वीरेंद्र सचदेवा ने मिसाइल मैन डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही लोगों को भी संबोधित किया। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा-“परम श्रद्धेय अब्दुल कलाम जी का राष्ट्र प्रति अद्वितीय समर्पण हम समस्त राष्ट्रवासियों को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा”।

आपको बता दें कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। अपने जीवन में तमाम बड़ी उपलब्धियां प्राप्‍त करने के बाद डॉ. अब्‍दुल कलाम ने देश का सर्वोच्‍च पद प्राप्‍त किया, लेकिन फिर भी वो हमेशा जमीन से जुड़े रहे। उनका स्‍वभाव बेहद सहज, सरल और विनम्र था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *