टी20 वर्ल्ड कप में भारत को वर्ल्ड विजेता बनने में जसप्रीत बुमराह की भी खास भूमिका रही। वर्ल्ड कप में बुमराह ने ऐसा कोहराम मचाया कि बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। बुमराह की घातक गेंदबाजी को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। मंगलवार को ICC ने इसकी घोषणा की। महिला क्रिकेटरों में भारत की स्टार बैटर स्मृति मंधाना को यह अवॉर्ड मिला है।
बुमराह ने रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता है। जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी पुरस्कार अपने नाम किया था।
बुमराह के अलावा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को नॉमिनेट किया गया था। जबकि ICC विमेंस प्लेयर ऑफ मंथ के लिए इंग्लैंड की मैया बाउचियर और श्रीलंका की विशमी गुणरत्ने को शामिल किया गया था ।करीब 30 साल के जसप्रीत बुमराह ने यूएसए और वेस्टइंडीज में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए, जिसमें उनका इकॉनमी 4.17 के आसपास रहा।
आईसीसी का बड़ा अवार्ड मिलने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा-“मुझे जून के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत खुशी है. यूएसए और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ यादगार हफ़्तों के बाद यह मेरे लिए एक विशेष सम्मान है. एक टीम के रूप में हमारे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ था, और मुझे इस व्यक्तिगत सम्मान को सूची में जोड़ने में खुशी हो रही है.”
भारत को चैंपियन बनाने में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की भूमिका बहुत अहम रही । बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में 29.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 8.26 का रहा, जबकि इकॉनमी रेट 4.17 का रहा। इस तरह उन्होंने विकेट चटकाने के साथ-साथ बल्लेबाजों को रन देने में भी कंजूसी की।