Budget 2024: वित्त मंत्री ने किया मंथन, बजट में आखिर क्या मिलेगा ?

Budget 2024: वित्त मंत्री ने किया मंथन, बजट में आखिर क्या मिलेगा ?

मोदी सरकार के बजट से हर वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सवाल है कि आखिर सरकार बजट में लोगों को क्या राहत देने जा रही है। लोग जहां महंगाई से परेशान हैं तो वहीं युवा वर्ग को नौकरी की तलाश है। प्राइवेट सेक्टर से लेकर सरकारी सेक्टर तक युवाओं को नौकरी की दरकार है। हालांकि इतना तो तय है कि बजट में सरकार युवाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीसरी सरकार की प्राथमिकता और विकसित भारत की दिशा तय करेगा। हालांकि बजट कैसा हो इस पर लगातार मंथन का दौर जारी है।

केन्द्रीय बजट 2024-25 के लिए बजट-पूर्व परामर्श, जो 19 जून 2024 से वित्त मंत्रालय में शुरू हुआ और जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय वित्त तथा कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने की।

परामर्श के दौरान, 10 हितधारक समूहों के 120 से अधिक आमंत्रित लोगों ने भाग लिया। परामर्श में हिस्सा लेने वालों में किसान संगठनों एवं कृषि अर्थशास्त्र; ट्रेड यूनियन; शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र; रोजगार एवं कौशल; एमएसएमई; व्यापार एवं सेवाओं; उद्योग; अर्थशास्त्र; वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के साथ-साथ बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और शहरी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ व प्रतिनिधि शामिल थे।

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी; वित्त सचिव तथा सचिव व्यय डॉ. टी.वी. सोमनाथन; आर्थिक कार्य विभाग के सचिव अजय सेठ; दीपम के सचिव के. पांडे; वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव विवेक जोशी; राजस्व विभाग के सचिव श्री संजय मल्होत्रा; कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज गोविल, संबंधित मंत्रालयों के सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्रालय एवं संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रासंगिक बैठकों के दौरान उपस्थित थे।

परामर्श के क्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारामन ने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और विशेषज्ञों एवं प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि केन्द्रीय बजट 2024-25 तैयार करते समय उनके सुझावों को सावधानीपूर्वक परखा जायेगा और उन पर विचार किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *