भारतीय क्रिकेट टीम अभी टी-20 वर्ल्ड कप के जश्न में डूबी थी कि जिम्बावे से एक ऐसी बुरी ख़बर आई कि क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ा मायूस होना पड़ा। दरअसल हरारे में 5 मैचों की टी- 20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया। जिम्बावे जैसी टीम से भारत को टी-20 में हार मिलेगी, क्रिकेट प्रेमियों ने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की होगी।
यह साल 2024 में भारतीय टीम की टी-20 इंटरनेशनल में पहली हार थी। इससे पहले भारत ने अपने सभी सीरीज और वर्ल्ड कप के मैचों में जीत हासिल की थी। लगातार 12 मैचों में मिली जीत की कड़ी को अब जिम्बाब्वे की टीम ने तोड़ दिया है और टीम इंडिया लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के रिकॉर्ड से चूक गई।
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट मिला, जबकि मुकेश कुमार और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
टी-20 मैचों में भारतीय टीम के सामने कोई बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं था। भारत को मैच जीतने के लिए महज 116 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूरी भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन और आवेश खान ने 12 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली।
दरअसल भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारत के 9 विकेट भी गिर गए थे। उम्मीदें वाशिंगटन सुंदर पर टिकी थी। लेकिन आखिरी ओवर में वो सिर्फ 2 ही रन बना सके। 5 मैचों की टी-20 सीरीज में जिम्बावे की टीम ने 0-1 से बढ़त बना ली है।