झारखंड में सत्ता परिवर्तन पर सियासी घमासान जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने नाराजगी की ख़बरों को सिरे से खारिज किया। चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 3 जुलाई को ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। महज 153 दिन सीएम के रूप में उन्होंने झारखंड को अपनी सेवाएं दी।
वहीं सरायकेला खरसावां में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा, “…हम जितने दिन भी मुख्यमंत्री थे हमने लोगों के लिए कार्य करने की कोशिश की, कम समय में हमने सभी वर्ग, समुदाय, जाति के हित में कार्य करने की कोशिश की… हमारा गठबंधन मजबूत है, चुनाव के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार हैं।”
आपको बता दें कि झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए तो उसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा और हुआ भी वैसा ही।