लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जिस तरह से हरियाणा में जमीन किसकी है उससे कहीं ना कहीं बीजेपी के बड़े नेताओं के कान खड़े हो गए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 10 लोकसभा में से भारतीय जनता पार्टी पांच सीटों पर ही क्यों सिमट कर रह गई ? लोकसभा चुनाव में मिली हार का क्या विधानसभा चुनाव में भी असर पड़ेगा।
इन तमाम सवालों के बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं में मंथन का दौर जारी है। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान हरियाणा में राजनीतिक विषयों से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर कहा-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda जी से आज शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों व आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों सहित कई अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उनके कुशल नेतृत्व में भाजपा हर राज्य में सांगठनिक तौर पर और ज्यादा सुदृढ़ हुई है।
कुलदीप बिश्नोई ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं सवाल है कि क्या कुलदीप बिश्नोई को हरियाणा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है ? हरियाणा में बीजेपी के अध्यक्ष की कुर्सी इस वक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास है। साथ ही हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट भी खाली हो रही है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कुलदीप बिश्नोई को जल्द ही बड़ा पद मिलने वाला है।